11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे से जाम है टंडवा-हजारीबाग मुख्य पथ

ट्रक रविवार की सुबह से सहित वाहन गड्डे में फंस हुआ है केरेडारी : टंडवा-हजारीबाग मुख्य पथ में केरेडारी नर्सिंग प्वाइंट हॉस्पीटल के समीप बना पांच फीट के गड्ढे में वाहन पिछले 36 घंटे से फंसा हुआ है. जिसे अभी तक निकाला नहीं गया है. वाहन में सामान का वजन लगभग 80 टन बताया जा […]

ट्रक रविवार की सुबह से सहित वाहन गड्डे में फंस हुआ है
केरेडारी : टंडवा-हजारीबाग मुख्य पथ में केरेडारी नर्सिंग प्वाइंट हॉस्पीटल के समीप बना पांच फीट के गड्ढे में वाहन पिछले 36 घंटे से फंसा हुआ है. जिसे अभी तक निकाला नहीं गया है. वाहन में सामान का वजन लगभग 80 टन बताया जा रहा है. सोमवार को एक क्रेन आया, परंतु वजन ज्यादा होने के कारण वापस लौट गया़
सामान को उठाने के लिए बाहर से बड़ा क्रेन मंगाया जा रहा है. वाहन के फंसे रहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रक आरजे 06 जीबी 4981 रविवार सुबह टंडवा एनटीपीसी थर्मल पावर का सामान ले जा रहा था़ सामान सहित वाहन गड्डे में फंस गया है. वाहन के फंसने से हजारीबाग टंडवा मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
यात्रियो को परेशानी : वाहन को गड्डे में फंसने से बस पगार गांव से होते हुए गंतव्य स्थान तक पहुंच़े वाहनों के ससमय नहीं चलने से यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़
हो रही है उगाही : सड़क जाम रहने के कारण ट्रकों व हाइवा से लोग उगाही कर रहे हैं. गांव की गलियों से ट्रकों को जाने के लिए लोगो को मुंहमांगी कीमत देनी पड़ रही है. कुछ असामाजिक तत्व के लोग वाहनों से पांच सौ से एक हजार रुपये लेकर गली से जाने दे रहे हैं.
सूचना मिलने के बावजूद पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. रविवार रात व सोमवार सुबह में केरेडारी में खड़े लगभग एक सौ वाहनों से हजारों रुपये की अवैध उगाही केरेडारी पुराना थाना के समीप व केरेडारी डैम के मार्ग में किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें