हजारीबाग : हजारीबाग जिले के नगवां पंचायत चुरचू गांव निवासी नागेश्वर महतो (72) 15 मई की शाम सात बजे जिंदा जल गये. स्व हुलास महतो के पुत्र नागेश्वर लैंप लेकर दुकान का सामान निकालने अंदर गये, तो लैंप उनके हाथ से गिर गया.
इससे पूरे दुकान में आग लग गयी और नागेश्वर भी इसकी चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गांव में एक दुकान चला कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार मेहता ने प्रशासन से आपदा राहत कोष से मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा और इंदिरा आवास देने की मांग की है.