अनुसचिवीय कर्मी हड़ताल पर
हजारीबाग : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के तृतीय वर्ग के लिपिक एवं क्लर्क मूल वेतन की मांग को लेकर 23 मई से हड़ताल पर चले गये. संघ ने वेतन व्यवस्था में सुधार की मांग की है. संघ ने कहा है कि उसने अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए 51 बार ज्ञापन सौंपे. कई बार काला […]
हजारीबाग : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के तृतीय वर्ग के लिपिक एवं क्लर्क मूल वेतन की मांग को लेकर 23 मई से हड़ताल पर चले गये. संघ ने वेतन व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
संघ ने कहा है कि उसने अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए 51 बार ज्ञापन सौंपे. कई बार काला बिल्ला लगा कर काम किया, धरना-प्रदर्शन के जरिये भी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कभी ध्यान नहीं दिया. संघ की मांगों की फाइल अब भी वित्त विभाग में लंबित है.
मौके पर संघ राज्य के सचिव प्रेमचंद राम, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे, प्रमंडलीय सचिव गंगादास रजक, अशोक कुमार, मो तसलीम, उषा मिश्र, अमरजीत सिन्हा,विजय कुमार, प्रदीप कुमार,मनीष नारायण,सुप्रिया राय, गोपाल पासवान, विनेश राम, अशोक दास व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.