निलंबित हो चुका है रमीज
हजारीबाग : निवासी जैप-सात का जवान रमीज रजा ने बताया कि उसने मुंगेर से मैट्रिक तथा हजारीबाग से इंटर कर 2011 में जैप में जवान के रूप में योगदान दिया था़ 2014 में उसकी कार्यशैली ठीक नहीं रहने के कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया था़ उसके बाद वह अपराधी सोनू व इमरान के संपर्क […]
हजारीबाग : निवासी जैप-सात का जवान रमीज रजा ने बताया कि उसने मुंगेर से मैट्रिक तथा हजारीबाग से इंटर कर 2011 में जैप में जवान के रूप में योगदान दिया था़ 2014 में उसकी कार्यशैली ठीक नहीं रहने के कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया था़
उसके बाद वह अपराधी सोनू व इमरान के संपर्क में आया, फिर चोरी सहित अन्य छोटे अपराध को अंजाम देने लगा़ दो दिन पहले अंतर जिला चोर गिरोह के सरगना खुर्शीद के हजारीबाग से पकड़े जाने के बाद मामला का खुलासा हुआ़