राशन कार्ड की त्रुटि को दुरुस्त करे सरकार

हजारीबाग : वामपंथी पार्टियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. वरिष्ठ अधिवक्ता शंभु कुमार ने धरना की अध्यक्षता की. महेंद्र राम ने संचालन किया. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के सामने रघुवर सरकार नतमस्तक है. सरकार कहती है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:54 AM
हजारीबाग : वामपंथी पार्टियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. वरिष्ठ अधिवक्ता शंभु कुमार ने धरना की अध्यक्षता की. महेंद्र राम ने संचालन किया. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के सामने रघुवर सरकार नतमस्तक है. सरकार कहती है कि एएसवाइ कार्ड में किसी तरह का बदलाव नहीं करना है, लेकिन अधिकारी उस कार्ड में बड़े पैमाने पर बदलाव कर रहे हैं. अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
सीपीएम के गणेश कुमार सीटू ने कहा कि गरीबों का नाम काट अमीरों के नाम पर राशन कार्ड बन रहा है. धरना को इंद्रमणि देवी, निजाम अंसारी, रामनरेश कुमार, चांद खां, रामप्रकाश मेहता, रजी अहमद, विपिन कुमार सिन्हा, एनुल हक अंसारी, ननकू राम, नसीमउद्दीन अंसारी, मोख्तार खां, ईश्वर महतो, अजय मेहता, राजेंद्र कुमार मेहता, अजीत कुमार मेहता, सुधीर शुक्ला व आरती देवी ने संबोधित किया. धरना के बाद उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया गया.
इसमें पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा को बीपीएल सूची में शामिल किये जाने का जिक्र किया गया. ज्ञापन में कहा गया कि एक ही घर में कई राशन कार्ड बना दिये गये हैं. एमओ, ट्रांसपोर्टर और कुछ डीलरों की मिली भगत से राशन की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है. सभी मामलों की जांच होनी चाहिए. साथ ही सभी एमओ को प्रखंडों में रहने का आदेश देने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version