ग्रेड-पे में संशोधन करे राज्य सरकार

हजारीबाग : राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल में जिला अनुमंडल, अंचल के सभी अनुसचिवीय कर्मचारी शामिल हुए. संघ के सदस्य 18 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. संघ की ओर से ग्रेड पे में संशोधन, भरती एवं प्रोन्नति नियमावली, पदसोपान की मांग की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:55 AM
हजारीबाग : राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. हड़ताल में जिला अनुमंडल, अंचल के सभी अनुसचिवीय कर्मचारी शामिल हुए. संघ के सदस्य 18 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. संघ की ओर से ग्रेड पे में संशोधन, भरती एवं प्रोन्नति नियमावली, पदसोपान की मांग की गयी है. वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीर नहीं है
सरकार के इस रवैये से सभी कर्मी विवश होकर हड़ताल पर हैं. संघ के राजेश रजक ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी. धरना में जिला अध्यक्ष प्रेमचंद राम, राजेश रंजन दुबे, प्रमंडलीय सचिव गंगादास रजक, ललन सिंह, अजय कुमार, मनीष नारायण, गोपाल पासवान, अशोक दास, मनोज कुमार, हरि कुमार, मनोज गिरि, उषा मिश्रा, सुप्रिया, मोनी कुमारी, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, इंदर कुमार झा, सचिंद्र चंद, नवीन कुमार साहू, छोटे लाल, लालजी मांझी, निरंजन हजाम, संदीप पासवान, ओमप्रकाश, औरंगजेब अंसारी समेत काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version