पीडीएस दुकानों में जड़ा ताला

ग्रामीणों ने कहा, जब तक अनाज नहीं मिल जाता है, तब तक दुकानों में ताला लटका रहेगा चरही : आदर्श ग्राम पंचायत जरबा में संचालित जन वितरण प्रणाली के तीन दुकानों की ओर से मार्च माह के चावन में गबन का मामला प्रकाश में आया है. इनमें लक्षित मेसर्स प्रकाशचंद प्रजापति, दर्पण महिला जन वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 7:20 AM
ग्रामीणों ने कहा, जब तक अनाज नहीं मिल जाता है, तब तक दुकानों में ताला लटका रहेगा
चरही : आदर्श ग्राम पंचायत जरबा में संचालित जन वितरण प्रणाली के तीन दुकानों की ओर से मार्च माह के चावन में गबन का मामला प्रकाश में आया है. इनमें लक्षित मेसर्स प्रकाशचंद प्रजापति, दर्पण महिला जन वितरण प्रणाली मेसर्स रीना देवी व उजाला महिला जन वितरण प्रणाली मेसर्स आशा देवी शामिल हैं.
बताया जाता है कि तीनों पीडीएस दुकानदारों ने लाभुकों के मार्च और अप्रैल माह के चावल को बेच दिया है. मामले में कार्डधारियों से दो माह का जबरन साइन कराते डीलर पकड़े गये. इधर, इस घटना के बाद 24 मई को जरबा मुखिया लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में ग्रामीण गोलबंद हुए और तीनों जन विवतरण प्रणाली दुकान में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों के कहना था कि जब तक अनाज नहीं मिल जाता है, तब तक दुकानों में ताला लटका रहेगा. इस बाबत ग्रामीणों ने एसडीओ समेत मुख्यमंत्री, सांसद सह वित्त राज्य मंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री व उपायुक्त को आवेदन दिया है.
मांग करनेवालों में जरबा के अनवर हुसैन ,राम दुलार साव, कामाख्या भगत, बंशी ठाकुर ,नंदलाल भगत ,अमरजीत कुमार वर्मा, काशी साव, बशीर अंसारी, चमन साव, रामचंद्र रवि, विशाल कुमार, पदमा देवी, मेहरून निशा, मुनेजा खातून, कुंती देवी, मुगिया देवी, बालेश्वर साव, अर्जुन राम, नजमा खातून, प्रवीण ठाकुर, चमेली देवी, चरवा देवी, विमला देवी, भुवनेश्वर प्रजापति, चंपा देवी, अकली देवी, तेतर देवी व विलासो देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे.
200 धारियों को नहीं मिला अनाज
ग्रामीणों ने एसडीओ को दिये आवेदन में कहा है कि जरबा में खाद्य आपूर्तिपदाधिकारी मंजू कुमारी व उक्त तीनों जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने मिल कर 200 कार्ड धारियों के नाम हटाने का अपवाह फैला कर मार्च व अप्रैल का चावल नहीं दिया, जबकि सभी कार्ड धारियों को विभाग से चावल आवंटन हो रहा है.
जिप सदस्य ने की जांच की मांग
जरबा के तीनों जनविरण प्रणाली दुकान द्वारा मार्च माह का चावल गबन करने को लेकर चुरचू जिप सदस्य अगनेशिया सांडी पूर्ति ने भी डीसी, एसडीओ से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह जरबा पंचायत में नहीं, बल्कि सामूचित चुरचू प्रखंड के सभी पंचायत में चल रहे जनविरण प्रणाली दुकानों की जांच हो.

Next Article

Exit mobile version