चौपारण: मारपीट में चिकित्सक समेत तीन हुए घायल

चौपारण : प्रखंड के ग्राम बेढना बारा में गव्य विकास योजना द्वारा संचालित बाइफ सेंटर पर गुरुवार को मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में सेंटर के प्रोग्राम अॉपरेटर डॉ मुकेश कुमार पांडेय (30वर्ष), सत्येन्द्र सिंह (40वर्ष) व मकान मालिक कारू साव घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 7:16 AM
चौपारण : प्रखंड के ग्राम बेढना बारा में गव्य विकास योजना द्वारा संचालित बाइफ सेंटर पर गुरुवार को मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में सेंटर के प्रोग्राम अॉपरेटर डॉ मुकेश कुमार पांडेय (30वर्ष), सत्येन्द्र सिंह (40वर्ष) व मकान मालिक कारू साव घायल हो गये.
घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. श्री पांडेय एवं सिंह के सिर में गंभीर चोट आयी है. दोनों का सिर फट गया है, जबकि कारू साव के साथ में चोट आयी है. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन दिये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version