लिंक फेल, बैंक व डाकघर का काम ठप
बरकट्ठा : बैंक ऑफ इंडिया, बरकट्ठा शाखा एवं पोस्टऑफिस कार्यालय का लिंक पिछले एक सप्ताह से फेल है़ इस कारण बैंक एवं डाकघर का कामकाज प्रभावित है. खाताधारियों को पैसे की लेनदेन करने में परेशानी हो रही है. दूर-दराज के क्षेत्रों से बैंक आनेवाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और बाद में निराश […]
बरकट्ठा : बैंक ऑफ इंडिया, बरकट्ठा शाखा एवं पोस्टऑफिस कार्यालय का लिंक पिछले एक सप्ताह से फेल है़ इस कारण बैंक एवं डाकघर का कामकाज प्रभावित है.
खाताधारियों को पैसे की लेनदेन करने में परेशानी हो रही है. दूर-दराज के क्षेत्रों से बैंक आनेवाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और बाद में निराश होकर लौटना पड़ता है. डाकघर का कामकाज भी ठप है़ बताया जाता है कि बरकट्ठा दूरसंचार केंद्र में आयी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस बाबत बरकट्ठा पोस्टमास्टर दिप्तेश चौरसिया ने बरही टेलीफोन एसडीओ एसबी राम से इंटरनेट सेवा ठप रहने की शिकायत की.
दिप्तेश चौरसिया ने बताया कि एसडीओ ने शिकायत को सुनने के बाद कहा कि दूरसंचार सेवा ठीक नहीं होगी. पोस्टमास्टर के अनुसार एसडीओ का कहना था कि शिकायत जहां करनी हो करें. जब पत्रकार ने इस संबंध में एसडीओ से बात करनी चाही, तो वही बात फिर से एसडीओ ने दोहरायी.