बेहतर रिजल्ट सुपर साइंस एकेडमी का उद्देश्य

हजारीबाग : सुपर साइंस एकेडमी कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह संस्थान इंद्रपुरी चौक के नजदीक ओकनी मोड़ के पास स्थित है. संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार मेहता ने बताया कि संस्थान से 80 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 54 विद्यार्थी प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 7:18 AM
हजारीबाग : सुपर साइंस एकेडमी कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह संस्थान इंद्रपुरी चौक के नजदीक ओकनी मोड़ के पास स्थित है.
संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार मेहता ने बताया कि संस्थान से 80 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 54 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जीतेंद्र कुमार राय (सारूगारू) 72 प्रतिशत अंक लाकर संस्थान में टॉपर रहा. वहीं सोनू कुमार 64 प्रतिशत, विशाल कुमार राणा 67 प्रतिशत, आनंद गिरि 65, कौलेश्वर कुमार 65, विकास कुमार 67 प्रतिशत, राहुल कुमार, संजय कुमार, नीजल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, राहुल कुमार, उदय राज, ऋषभ राज प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
श्री मेहता ने कहा कि संस्था और बेहतर रिजल्ट प्रदान करने के लिए कई सुविधाएं दे रही है. समय-समय पर विद्यार्थियों के बीच टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इससे विद्यार्थियों के टैलेंट का अनुमान होता है. कमजोर विद्यार्थियों को अलग से क्लास करा कर उन्हें बेहतर रिजल्ट मुहैया कराने में मदद करता है. श्री मेहता ने बताया कि 11वीं की नयी कक्षाएं एक जून से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version