महिला को जिंदा जलाया
इचाक हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र स्थित अलौंजा खुर्द गांव की लक्ष्मी देवी (25) को जिंदा जला कर मार डाला गया. मृतका के भाई सुजीत मेहता व पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों ने ही लक्ष्मी की हत्या कर दी. इचाक थाने में आवेदन भी दिया है. इसमें कहा गया है कि […]
इचाक हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र स्थित अलौंजा खुर्द गांव की लक्ष्मी देवी (25) को जिंदा जला कर मार डाला गया. मृतका के भाई सुजीत मेहता व पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों ने ही लक्ष्मी की हत्या कर दी. इचाक थाने में आवेदन भी दिया है.
इसमें कहा गया है कि लक्ष्मी के पति कामेश्वर प्रसाद मेहता और ससुराल के अन्य लोगों ने दहेज को लेकर गुरुवार रात उसे जिंदा जला दिया. लक्ष्मी के दो बच्चे हैं. घटना के समय छोटी बेटी संध्या मां के साथ ही थी, जबकि बेटा सागर अपनी नानी के घर चंदवारा पारटांड़ में था़ लक्ष्मी की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी. घटना के बाद से पति व ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं.
लक्ष्मी के पिता ने बताया कि कामेश्वर प्रसाद 25 मई को उसकी बेटी को विदा करा कर अपने साथ ले गया था. 26 मई की रात को कामेश्वर मेहता ने अन्य तीन दोस्तों के साथ घर में देर रात तक शराब पी़ इसके बाद लक्ष्मी की पीटा़ इससे उसका दांत टूट गया था. बाद में ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर केरोसिन छिड़क कर उसे जला दिया.
सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे अौर घटना की जानकारी ली़ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर ग्रामीणों का कहना है कि शादी के बाद से आज तक किसी तरह का विवाद पति और पत्नी में नहीं था. अचानक ऐसी घटना होने से गांववाले अचंभित है.