शीघ्र हो समस्याओं का निराकरण
समस्याअों को लेकर झारखंड िवकास मोरचा ने दिया धरना, कहा हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा (प्र) हजारीबाग की ओर से जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो ने राशन कार्ड की गड़बड़ी में सुधार करने, सही लाभुक का राशन कार्ड बनाने व […]
समस्याअों को लेकर झारखंड िवकास मोरचा ने दिया धरना, कहा
हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा (प्र) हजारीबाग की ओर से जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.
किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो ने राशन कार्ड की गड़बड़ी में सुधार करने, सही लाभुक का राशन कार्ड बनाने व राशन -केरोसिन की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की. झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना ने कहा कि पिछले 10 दिनों से हजारीबाग जिला की बिजली व्यवस्था ठप है.
हर घंटे बिजली काटने की परंपरा को समाप्त करना चाहिए. हजारीबाग से बरही एनएच-33 फोरलेन का निर्माण कार्य केंद्रीय मंत्री के शिलान्यास के बाद भी शुरू नहीं हुआ है. हर दिन सड़क दुर्घटना में कई लोग मर रहे हैं. केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि हजारीबाग शहर के विभिन्न मार्गों में कूड़ा-कचरा आैर नालियां जाम हो गयी है. केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हजारीबाग अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा की राशि आने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.
मो नइमउद्दीन ने बड़कागांव में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की. धरना में अशोक कुमार यादव, अजय कुमार मेहता, विनोद कुमार गुप्ता समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया.