हिंदू युवा संघ के अध्यक्ष 23 दिन से लापता, अपहरण की आशंका
हजारीबाग : चतरा-हजारीबाग हिंदू युवा संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव (पिता-सरबजीत यादव) पिछले 23 मई से वह लापता हैं. उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पप्पू सिमरिया थाना क्षेत्र के इचा कला बेलगडा गांव के रहनेवाले हैं. हजारीबाग में वह आनंदपुरी मुहल्ला में किराये के मकान में रहते थे. बताया जाता है […]
हजारीबाग : चतरा-हजारीबाग हिंदू युवा संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव (पिता-सरबजीत यादव) पिछले 23 मई से वह लापता हैं. उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पप्पू सिमरिया थाना क्षेत्र के इचा कला बेलगडा गांव के रहनेवाले हैं. हजारीबाग में वह आनंदपुरी मुहल्ला में किराये के मकान में रहते थे.
बताया जाता है कि गत 23 मई को संत कोलंबस कॉलेज मोड़ के पास से पप्पू अचानक लापता हो गये. पप्पू के परिजनों ने कोर्रा टीओपी में अपहण का मामला दर्ज कराया है. परिजन एसपी, डीएसपी और थाने का चक्कर काट रहे हैं. परिजनों का संदेह है कि पप्पू का अपहरण हो गया है. बताया जाता है कि पप्पू अपने मित्र के साथ रामगढ़ गया था. उसका मित्र वापस घर चला गया, जबकि पप्पू लापता है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.