फल व्यवसायी की मौत
हजारीबाग : शहर के चिस्तिया मुहल्ला के फल व्यवसायी अख्तर रजा की मौत छह जून की रात हो गयी. परिजनों को शव सदर अस्पताल में रात दस बजे मिला. पुलिस मौत को सड़क दुर्घटना बता रही है, जबकि परिजन इसे हत्या मान रहे हैं. सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार ग्वालटोली के मोनू तिवारी […]
हजारीबाग : शहर के चिस्तिया मुहल्ला के फल व्यवसायी अख्तर रजा की मौत छह जून की रात हो गयी. परिजनों को शव सदर अस्पताल में रात दस बजे मिला. पुलिस मौत को सड़क दुर्घटना बता रही है, जबकि परिजन इसे हत्या मान रहे हैं.
सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार ग्वालटोली के मोनू तिवारी और अख्तर रजा मोटरसाइकिल से खाना खाने डेमोटांड़ गये थे. लौटने के क्रम में डिवाइडर से टकरा गये, जिससे अख्तर की मौत हो गयी.वहीं मोनू घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम डेमोटांड़ पहुंची और छानबीन की. वहीं परिजनों के आरोपों की भी जांच हो रही है.
ज्ञात हो कि अख्तर समाहरणालय धरना स्थल के आसपास फल बेचता था. छह जून की शाम को वह दुकान बंद कर निकला था.
वह किसके साथ गया था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक को सदर अस्पताल लानेवालों से भी पुलिस जानकारी ले रही है. सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे से भी जानकारी जुटा रही है.