वाहन ने एक को कुचला
घटना. जिला परिषद चौक के पास हुआ हादसा हजारीबाग : जिला परिषद चौक के निकट मंगलवार को बिना नंबर के टाटा सूमो गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान इचाक लोहार […]
घटना. जिला परिषद चौक के पास हुआ हादसा
हजारीबाग : जिला परिषद चौक के निकट मंगलवार को बिना नंबर के टाटा सूमो गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान इचाक लोहार टोली निवासी कृष्णा राम के रूप में हुई है. बताया जाता है हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे अॉटो पर लादा और अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. युवक जिला परिषद चौक के पास पैदल गुजर रहा था.
इसी क्रम में तेज गति से आ रही गाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया. इधर, घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों के पहुुंचने तक शव अस्पताल में ही पड़ा हुआ था.
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-33 को जाम करने का प्रयासकिया, लेकिन पुलिस ने सड़क जाम होने नहीं दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इधर, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. जब्त करने के बाद जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें शराब की बोतलें पायी गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.