जेल में माले नेता ने की भूख हड़ताल

बरही : हजारीबाग केंद्रीय कारागार में बंद भाकपा माले के वरिष्ठ नेता डॉ वीएन सिंह बिरसा मुंडा शहादत दिवस के अवसर पर नौ जून से जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. वे कैदियों के 10सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. वह हजारीबाग जेल सहित अन्य जेलों में काराधीक्षक जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:51 AM
बरही : हजारीबाग केंद्रीय कारागार में बंद भाकपा माले के वरिष्ठ नेता डॉ वीएन सिंह बिरसा मुंडा शहादत दिवस के अवसर पर नौ जून से जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये.
वे कैदियों के 10सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. वह हजारीबाग जेल सहित अन्य जेलों में काराधीक्षक जन संवाद दरबार लगाने, सभी जेलों में कैदियों को समाचार सुनने व मनोरंजन के लिए केबल कनेक्शन मुहैया कराने, आधे से अधिक सजा पूरी कर चुके कैदियों को ओपेन जेल में रखने, तत्काल मुलाकाती खिड़की की व्यवस्था समेत अन्य मांगों पर अड़े हैं.
वहीं कैदियों को दिये जानेवाले साप्ताहिक मांस व दही के मद में कटौती कर छह लाख रुपये के घोटाले पर उचित जांच कर कार्रवाई करने व अधिकार हनन करनेवाले जेल अधिकारियों को दंडित करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version