कूरियर कंपनी के कार्यालय में लगी आग

हजारीबाग : बंशीलाल चौक स्थित श्याम कूरियर के कार्यालय में गुरुवार की देर रात आग लग गयी. आग लगने से कार्यालय में रखे पांच किलो गैस सिलिंडर फट गया. इससे सदर थाना के हवलदार कृष्णा साव को चोट लगी है. सिलिंडर फटने से बंशीलाल चौक के पास अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 5:53 AM
हजारीबाग : बंशीलाल चौक स्थित श्याम कूरियर के कार्यालय में गुरुवार की देर रात आग लग गयी. आग लगने से कार्यालय में रखे पांच किलो गैस सिलिंडर फट गया. इससे सदर थाना के हवलदार कृष्णा साव को चोट लगी है. सिलिंडर फटने से बंशीलाल चौक के पास अफरा-तफरी मच गयी.
बताया जाता है कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गश्ती पर थी. रात करीब एकबजे बंशीलाल चौक से गुजरते वक्त पेट्रोलिंग टीम की नजर कूरियर के कार्यालय में लगी आग पर पड़ी. पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी और कूरियर संचालक को बुलाया गया. शटर खोलने के बाद पुलिस कर्मियों ने बडा गैस सिलिंडर को बाहर निकाला. इसी क्रम में अंदर एक पांच किलो का सिलिंडर फटने की आवाज आयी, जिससे हवलदार को चोट लगी. पुलिस के अनुसार घटना शॉर्ट सर्किट के कारण घटी. इससे कार्यालय में रखे कई कागजात जल गये.

Next Article

Exit mobile version