पनघटवा नदी की धारा गयी नीचे चेकडैम हो गया सड़क में तब्दील

हजारीबाग : नगवां पंचायत के चुरचू गांव के पनघटवा नदी पर बना पक्का चेकडैम सड़क में तब्दील हो गया है. चेकडैम का नामोनिशान मिट गया है. पता ही नहीं चलता है कि इस स्थान पर चेकडैम था. यह चेकडैम वर्ष 2004 में सदर प्रखंड कार्यालय से बना था. कई वर्षों तक चुरचू गांव के किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:26 AM
हजारीबाग : नगवां पंचायत के चुरचू गांव के पनघटवा नदी पर बना पक्का चेकडैम सड़क में तब्दील हो गया है. चेकडैम का नामोनिशान मिट गया है. पता ही नहीं चलता है कि इस स्थान पर चेकडैम था.
यह चेकडैम वर्ष 2004 में सदर प्रखंड कार्यालय से बना था. कई वर्षों तक चुरचू गांव के किसान इस चेकडैम के पानी का उपयोग कर खेती-गृहस्थी करते थे. चार-पांच वर्षों से यह चेकडैम पूरी तरह से खदान में तब्दील हो गया है. पत्थर खदानों की गहराई अधिक होने के कारण नदी की धारा काफी नीचे चली गयी है.
हरियाली भूमि हुई बंजर
चेकडैम में पानी नहीं रहने से किसानों के खेत बंजर हो गये हैं. गांव के एक भी किसान इस चेकडैम से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. पानी के लिए किसान तरस रहे हैं. किसान एक भी रबी फसल उगा नहीं पा रहे हैं.
पानी की समस्या
गांव के कुंओं का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. इससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नदी के आसपास स्थित क्रशरों से धूल-कण से भी लोग अधिक परेशान हैं. उड़ते धूल-कण से पूरा गांव डस्ट में तब्दील हो जा रहा है. चापानलों व तालाबों में थोड़ा बहुत पानी है वह भी धूल-कण से सफेद हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version