इचाक से 3500 पीस डेटोनेटर बरामद

इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन गांव से पुलिस ने 3500 पीस डेटोनेटर बरामद किया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लहरियाटांड़ में गड्ढे में छुपा कर डेटोनेटर को रखा गया था. उन्होंने बताया कि डुमरौन गांव का मंटू मेहता ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:31 AM
इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन गांव से पुलिस ने 3500 पीस डेटोनेटर बरामद किया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लहरियाटांड़ में गड्ढे में छुपा कर डेटोनेटर को रखा गया था. उन्होंने बताया कि डुमरौन गांव का मंटू मेहता ही डेटोनेटर की सप्लाई करता है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी.
मंटू ने ही गांव के प्रेम मेहता, अशोक मेहता, लालजी मेहता व उमेश मेहता को डेटोनेटर दिया था. विस्फोटक पदार्थ को प्रेम मेहता के ही ऑल्टो कार से लाया गया था. इसका उपयोग अवैध पत्थर उत्खनन के लिए किया जाने वाला था. इस मामले में एक अज्ञात समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आठ जून को मंगुरा मोड़ के पास इचाक पुलिस ने चार हजार पीस डेटोनेटर जब्त किया था.

Next Article

Exit mobile version