कारोबारी की कार का शीशा तोड़ कर उड़ाये ” 1.70 लाख

हजारीबाग : कांग्रेस अॉफिस चौक के पास गुरुवार को सरेआम चरही के कोयला व्यवसायी की कार का शीशा तोड़ अपराधी 1.70 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना शाम करीब पांच बजे की है. सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से लोग सकते में हैं. चरही निवासी कौयला व्यवसायी मो नौशाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 7:52 AM
हजारीबाग : कांग्रेस अॉफिस चौक के पास गुरुवार को सरेआम चरही के कोयला व्यवसायी की कार का शीशा तोड़ अपराधी 1.70 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना शाम करीब पांच बजे की है. सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से लोग सकते में हैं.
चरही निवासी कौयला व्यवसायी मो नौशाद ने बताया कि वह कार (जेएच-02-एडी-9759) से हजारीबाग आये थे.
उसके बाद एसबीआइ मेन ब्रांच से एक लाख 70 हजार रुपये की निकासी कर रुपये का बैग उन्होंने कार में रखा और लॉक कर मार्केटिंग करने लगे. इसी बीच वह फल खरीदने लगे. फल खरीदकर वह कार में रखने पहुंचे. इसी क्रम में देखा कि कार के पिछले दरवाजे का शीशा टूटा हुआ है. कार की पिछली सीट पर रखे रुपये से बैग गायब था. इधर, भुक्तभोगी मो नौशाद ने कहा कि पार्किंग संचालक से कहा जा रहा था कि कार को सुरक्षित रखने के लिए पार्किग में वाहन को उन्होंने खड़ा किया है, इसके लिए उन्होंने भुगतान भी किया.
घटना को लेकर पार्किंग वालों से उनकी बहस भी हुई. इधर, लोगों ने रुपये से भरे बैग की चोरी कांग्रेस ऑफिस चौक पार्किग पर होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. लोगों के अनुसार कार के ठीक बगल में ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहती है. चौक भीड़-भाड़वाला भी है. शीशा तोड़ने की आवाज न तो पुलिस ने सुनी और न ही पार्किग संचालक ने. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. भुक्तभोगी ने इस मामले में थाने में आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version