खतियानी परिवार की बैठक, मुआवजे की रखी मांग
हजारीबाग : तियानी परिवार की बैठक बाबूभाई विद्रोही की अध्यक्षता में हुई. इसमें सुखाड़ से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने की मांग की गयी. साथ ही झारखंड से राज्यसभा के लिए बाहरी उम्मीदवार की जीत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बैठक में मो हकीम, हंजला हासमी, संतोष पांडेय, श्यामलाल ठाकुर, मो इकबाल, रामावतार […]
हजारीबाग : तियानी परिवार की बैठक बाबूभाई विद्रोही की अध्यक्षता में हुई. इसमें सुखाड़ से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने की मांग की गयी. साथ ही झारखंड से राज्यसभा के लिए बाहरी उम्मीदवार की जीत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बैठक में मो हकीम, हंजला हासमी, संतोष पांडेय, श्यामलाल ठाकुर, मो इकबाल, रामावतार भगत, रीना देवी, मीना देवी व जफर अली समेत कई लोग उपस्थित थे.
अध्यक्ष बने प्रदीप कुमार: हजारीबाग. झारखंड राज्य वाणिज्य कर कर्मचारी संघ का प्रांतीय चुनाव रविवार को धनबाद में हुआ. इसमें हजारीबाग के प्रदीप कुमार पांडेय को अध्यक्ष बनाया बनाया गया. उनके अध्यक्ष बनने पर संघ के लोगों ने उन्हें बधाई दी है.