सड़क दुर्घटना में मां बेटी व भाई की मौत
बरही : सड़क दुर्घटना में यशोदा देवी (35 वर्ष, पति अरुण यादव ग्राम रालो), उसका भाई मनोज यादव (पिता झमन यादव) ग्राम रामचक चौपारण की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी़ मृतका की पुत्री खुशबू कुमारी (18 वर्ष, पिता अरुण यादव) गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के […]
बरही : सड़क दुर्घटना में यशोदा देवी (35 वर्ष, पति अरुण यादव ग्राम रालो), उसका भाई मनोज यादव (पिता झमन यादव) ग्राम रामचक चौपारण की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी़ मृतका की पुत्री खुशबू कुमारी (18 वर्ष, पिता अरुण यादव) गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. मगर सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी भी मृत्यु हो गयी़
दुर्घटना सोमवार को जीटी रोड पर बरही में धमना बाईपास कट के पास हुई़ तीनों एक मोटरसाइकिल ( जेएच02पी4364) पर रामचक चौपारण से रालों आ रहे थे. मनोज यादव मोटरसाइकिल चला रहा था़ दुर्घटना स्थल पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया़ ट्रक मोटरसाइकिल सहित तीनों लोगों को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया था़
दुर्घटना के बाद वहां सड़क जाम की स्थिति बन गयी़ दुर्घटना की खबर मिलते ही अरुण यादव बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच़े वहां की स्थिति देख वह मानसिक विचलन की स्थिति में पहुंच गया़ और उसने अस्पताल के सामने सड़क पर आकर अपनी जान देने की कोशिश की़ वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा और उसे सांत्वना दी़
इसके बाद गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, सीओ संजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी ने पीड़ित के परिजनो को तत्काल 25 हजार देने व बाकी मांगों के संबंध में एनएचएआइ के अिधकािरयों से बात करने का आश्वासन दिया, इसके के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.