Advertisement
कैरियर के सपने लेकर पहुंचे विद्यार्थी
अवसर. प्रभात खबर का दो िदनी एडुकेशन एंड कैरियर फेयर का उदघाटन प्रभात खबर अवसर 2016 एडुकेशन एंड कैरियर फेयर हजारीबाग का उदघाटन डीसी मुकेश कुमार, एसपी भीमसेन टुटी, डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने किया. दो दिवसीय कैरियर फेयर का आयोजन शहर के भव्य कैनरी इन होटल में आयोजित हो रहा है. कैरियर फेयर में देश […]
अवसर. प्रभात खबर का दो िदनी एडुकेशन एंड कैरियर फेयर का उदघाटन
प्रभात खबर अवसर 2016 एडुकेशन एंड कैरियर फेयर हजारीबाग का उदघाटन डीसी मुकेश कुमार, एसपी भीमसेन टुटी, डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने किया. दो दिवसीय कैरियर फेयर का आयोजन शहर के भव्य कैनरी इन होटल में आयोजित हो रहा है. कैरियर फेयर में देश के नामी विश्वविद्यालय, बड़े महानगरों के संस्थान और स्थानीय संस्थानों के 40 स्टॉल लगे हैं. कैरियर फेयर के उदघाटन सत्र में हजारों विद्यार्थी डीसी मुकेश कुमार, एसपी भीमसेन टुटी के जीवन अनुभव व सफलता के मूल मंत्र जाना.
हजारीबाग : प्रभात खबर अवसर 2016 एडुकेशन ऑफ कैरियर हजारीबाग में पहले दिन हजारों विद्यार्थी कैरियर की जानकारी लेने पहुंचे. हर विद्यार्थियों में उत्साह से लबरेज था. आंखों में सपने और कुछ करने की उम्मीद के साथ सफलता हासिल करना चाहते थे. हजारों विद्यार्थी सुबह दस बजे से देर शाम तक कैरियर फेयर में मौजूद रहे. कैरियर फेयर के स्टॉल में जाकर विभिन्न जानकारी लेते रहे. मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए, यूपीएससी, जेपीएससी और विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर सफलता पाने के लिए नयी-नयी जानकारियां भी ले रहे थे.
हर विद्यार्थी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि किस कोर्स में नामांकन लेकर कैरियर को बेहतर बनाया जाये. दिल्ली, बंगलुरु, कोलकाता एवं अन्य महानगरों से आनेवाले बड़े कॉलेजों के संस्थान से हर जानकारी ले रहे थे. विद्यार्थियों को एआइसेक्ट यूनिवर्सिटी हजारीबाग में खुलने की जानकारी भी मिल रही थी. वहीं अमेठी और जीएलए यूनिवर्सिटी से भी पूरी तरह वाकिफ हो रहे थे. छात्र-छात्राएं रिमझिम बारिश का परवाह किये बगैर कैरियर फेयर में लगातार आते रहे. सभी स्टॉल में काफी नामांकन हुए. नामांकन शुल्क में भारी छूट मिला. वहीं अभिभावक अपने बच्चों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की.
सोच, स्वप्न और समर्पण से मिलेगी कामयाबी : डीसी
डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि सफलता के लिए सोच, ललक और चाह होनी चाहिए. विद्यार्थियों की अच्छी सोच स्वप्न और समर्पण ही कामयाबी तक पहुंचाता है. कैरियर की तलाश में हर विद्यार्थी ऊंचाई तक पहुंचना चाहता है. इसके लिए ईमानदारी से प्रयास करें, तो कामयाबी जरूर मिलेगी.
छात्र का ज्ञान ही ताकत है. वही पावरफुल भी बनता है. विद्यार्थियों में समर्पण हो, तो फैल्योर ही बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. डीसी ने कहा: किताबें बदल-बदल कर पढ़ने से अच्छा है कि एक ही बेहतर किताब का चयन कर अध्ययन करें. बच्चे फेसबुक और वाटसअप से निकल कर ईमानदारी पूर्वक किताबों का अध्ययन करें, तो कामयाबी जरूर मिलेगी. छात्र एक अच्छे शिक्षक, अधिकारी व नागरिक बन शहर के जिम्मेवार व्यक्ति बन सकते हैं. शहर को स्वच्छ रखने की भी जिम्मेवारी उनकी है.
ऊंची सोच सफलता का मूल मंत्र : एसपी
एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता तीन बिंदुओं पर निर्भर है. पहला विद्यार्थियों के शिक्षक पर, दूसरा उनके फ्रेंड सर्किल और तीसरा विद्यार्थी की ऊंची सोच. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य जॉब हासिल होता है. एसपी ने कहा कि छात्र मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल कर सकता है.
अपने बीते हुए पहली से छठी क्लास की व्यथा को बताते हुए कहा कि जब मैं प्रतिदिन स्कूल अॉटो में बैठ कर जाता था, तो एक स्थान पर दो बड़ी इमारत और उसमें गाड़ी, गार्ड व रख-रखाव को प्रतिदिन देखता था. छठी क्लास पहुंचने के बाद उस बड़ी घर की जानकारी मिली कि यह मकान किसी एसपी और डीसी का आवास है. जब मैं आइपीएस बन कर रांची आया, तो मुझे भी रहने के लिए वही आवास मिला. मैं विद्यार्थियों को संदेश देना चाहता हूं कि कामयाबी हासिल करने के लिए उसकी सोच और इच्छा शक्ति उस लायक होनी चाहिए.
विद्यार्थियों को काफी लाभ : डीएसपी
डीएसपी रांची सदर विकासचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से किये गये ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलता है. अमेठी विश्वविद्यालय, एआइसेक्ट विश्वविद्यालय और विभिन्न महानगरों के संस्थान के साथ हजारीबाग के सभी संस्थानों को समझने का अवसर विद्यार्थियों को मिलेगा. सफलता के लिए जानकारियों को हासिल करना काफी जरूरी है.
स्कूल ऑफ एरोनोटिक्स
स्कूल ऑफ एरोनोटिक्स दिल्ली की संस्थान है. यहां बीटेक इन एरोनोटिकल इंजीनियरिंग, बीटेक इन मेकेट्रोनिक्स, एयरक्राफ्ट सहित कई कोर्स की पढ़ाई होती है. अधिक जानकारी के लिए मो 93502-09008 पर संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement