profilePicture

पत्नी ने पति को घायल किया

कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसई गांव की तलाक नहीं देने पर पत्नी की ओर से पति का गुप्तांग काट दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद मो आशिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. आशिक तीन बच्चों का पिता है. घटना 20 जून की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:52 AM
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के पसई गांव की तलाक नहीं देने पर पत्नी की ओर से पति का गुप्तांग काट दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद मो आशिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. आशिक तीन बच्चों का पिता है. घटना 20 जून की देर रात की है.
मो आशिक के अनुसार (28) उसका निकाह आठ जुलाई 2009 को सुलताना तिलैया गांव निवासी तरन्नुम परवीन (पिता-रियासत अली) से हुआ था. आशिक के अनुसार निकाह के बाद से ही पसंद नहीं आने की बात कह पत्नी उससे झगड़ा करती थी.
इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई. इसकी शिकायत कटकमदाग थाना में भी की. अाशिक के अनुसार 20 जून की देर रात पत्नी उसके पास आयी और गलती नहीं करने की बात कही. उसके बाद पत्नी ने गुप्तांग काट लिया. इसकी सूचना थाने को दी गयी. बाद में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती करवाया. आशिक के अनुसार उसकी पत्नी हमेशा फोन पर दूसरे से बात करती थी, जिसका वह विरोध करता था.

Next Article

Exit mobile version