छात्रवृत्ति के लिए कॉलेजों को पंजीकृत कराना होगा

हजारीबाग : सभी मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज, इंटर महाविद्यालय व प्लस टू विद्यालय को जिला कल्याण विभाग के बेवसाइट से पंजीकृत कराना होगा. तभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति मिल पायेगी. रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवाले कॉलेज के विद्यार्थी कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे. जिले में 101 मान्यता प्राप्त डिग्री, इंटर महाविद्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 1:49 AM

हजारीबाग : सभी मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज, इंटर महाविद्यालय व प्लस टू विद्यालय को जिला कल्याण विभाग के बेवसाइट से पंजीकृत कराना होगा. तभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति मिल पायेगी. रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवाले कॉलेज के विद्यार्थी कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे.

जिले में 101 मान्यता प्राप्त डिग्री, इंटर महाविद्यालय, प्लस टू स्कूल व संबंधन प्राप्त करनेवाले संस्थान हैं.

आवेदन करने का कार्यालय : प्रवेशकोत्तर में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के विद्यार्थी के लिए छात्रवृत्ति इ कल्याण पोटल पर सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान का नामांकन किया जायेगा.

इसमें संस्थान का नाम व पता, संस्थान का संपर्क नंबर व इ मेल आइडी, संस्थान का एकाउंट नंबर, बैंक का नाम, आइएफएस कोड, संस्थान को मान्यता प्रदान करनेवाले प्राधिकार की विवरणी, संचालित पाठयक्रम, उसकी मान्यता प्राप्त अवधि व प्राधिकार द्वारा निर्धारित फीस की जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी है.

दो दिन के अंदर पंजीकृत करा लें : जिला कल्याण पदाधिकारी जुगनू मिंज ने कहा कि दो दिन के अंदर जिले भर के मान्यता प्राप्त कॉलेज व प्लस टू विद्यालय कल्याण विभाग से पंजीकृत करा लें. तभी उनके संस्थान में प्रवेशकोत्तर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल पायेगी.

Next Article

Exit mobile version