आंखें तलाश रही थी संभावनाएं
प्रभात खबर कैरियर फेयर में विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ उमड़ी हजारीबाग : प्रभात खबर अवसर 2016 कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में दूसरे दिन भी विद्यार्थियों और अभिभावकों की उमड़ पड़ी. केनरी इन होटल में आयोजित कैरियर फेयर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कैरियर फेयर में हजारों विद्यार्थियों ने अपनी […]
प्रभात खबर कैरियर फेयर में विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ उमड़ी
हजारीबाग : प्रभात खबर अवसर 2016 कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में दूसरे दिन भी विद्यार्थियों और अभिभावकों की उमड़ पड़ी. केनरी इन होटल में आयोजित कैरियर फेयर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कैरियर फेयर में हजारों विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभायी और देश के बड़े विश्वविद्यालयों व संस्थानों में होनेवाले कोर्स की जानकारी प्रतिनिधियों से ली.
वहीं कई विद्यार्थियों ने नामांकन फॉर्म भी लिया. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के कैरियर से संबंधित जानकारी के अलावा संभावना, प्लेसमेंट, पात्रता, फी आदि की भी जानकारी ली. कई विद्यार्थियों में मीडिया, कृषि, फार्मेसी, एरोनेटिक्स व फैशन की जानकारी लेने की भी ललक देखी गयी.
इन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं एवं नौकरियों की परीक्षाओं की जानकारी ली. इसके अलावा परीक्षाओं की कटअप, सेलेक्शन की प्रक्रिया की भी जानकारी ली. विद्यार्थियों ने शैक्षणिक ऋण एवं अनुदान के संबंध में भी जानकारी ली. प्रतिनिधियों की ओर से शैक्षणिक ऋण के राह में रोड़े आने पर बैंकिंग लोकपाल का सहयोग लेने के भी तरीके बताये.