चौपारण में पोल्ट्री फॉर्म से 82 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग व पुलिस ने की संयुक्त छापामारी

चौपारण में पोल्ट्री फॉर्म से 82 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2021 2:04 PM

हजारीबाग : प्रखंड के ग्राम महूदिबारा में पोल्ट्री फॉर्म में शुक्रवार को उत्पाद विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की. छापामारी दल ने पोल्ट्री फॉर्म में जमीन के अंदर छुपा कर तस्करी के लिए रखा 82 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. बरामद शराब का मूल्य करीब तीन लाख बताया जा रहा है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई :

छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर हुई है.विभाग को सूचना थी कि शराब तस्कर उक्त फॉर्म में जमीन के अंदर भारी मात्रा में तस्करी के लिए शराब को छुपा कर रखें.जब छापामारी दल पोल्ट्री फॉर्म पहुंचा तो घंटों तलाशी के क्रम में कुछ हाथ नहीं लगा.

उसके बाद जब जमीन की खुदाई की गई.तब शराब हाथ लगी है.बरामद शराब को उत्पाद विभाग के अधिकारी अपने साथ हजारीबाग ले गये है.छापामारी दल में जितेंद्र सिंह के अलावा थाना प्रभारी बिनोद तिर्की सहित काफी संख्या में उत्पाद विभाग एवं पुलिस के जवान शामिल थे. श्री तिर्की ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा. शराब व्यवसाय में संलिप्तता की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं दी गई थी. इसके पूर्व सुबह लोहरदगा से आयी पुलिस ने भी एक व्यक्ति हरिराम सिंह को शराब के मामले में गिरफ्तार कर साथ ले गयी.

Posted By : sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version