काम करनेवालों का आवेदन लिया जायेगा

मनरेगा में काम मांगो अभियान को लेकर कार्यशाला हजारीबाग : मनरेगा में काम मांगो अभियान के मद्देनजर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला हुई. डीसी सुनील कुमार ने कार्यशाला का उदघाटन किया. डीसी सुनील कुमार ने कहा कि 29 और 30 जनवरी को सभी प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित होगी. मनरेगा में काम मांगो अभियान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 6:17 AM

मनरेगा में काम मांगो अभियान को लेकर कार्यशाला

हजारीबाग : मनरेगा में काम मांगो अभियान के मद्देनजर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला हुई. डीसी सुनील कुमार ने कार्यशाला का उदघाटन किया. डीसी सुनील कुमार ने कहा कि 29 और 30 जनवरी को सभी प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित होगी.

मनरेगा में काम मांगो अभियान की जागरूकता को लेकर सभी अधिकारी अहम भूमिका निभायें. दो फरवरी को हजारीबाग जिले में काम मांगो अभियान की शुरुआत होगी. ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग टीमें गांव में जाकर काम मांगों शिविर आयोजित करेंगे. मजदूरों से आवेदन फार्म भरा कर लिया जायेगा.

काम की मांग कम से कम से 14 दिन, अधिकतम 100 दिन के लिए की जा सकती है. मजदूरों के फार्म का कार्बन कॉपी दी जायेगी, जिस पर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक का हस्ताक्षर होगा.

डीसी ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके पास जॉब कार्ड नहीं हैं, वैसे मजदूर यदि काम करना चाहेंगे तो उनका नया जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन फार्म भराया जायेगा. काम के आवेदन की एमआइएस इंट्री भी की जायेगी. डीसी ने यह भी बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण से संबंधित कार्यो को भी लिया जायेगा.

इस अभियान से चिकित्सकों को भी जोड़ा जायेगा. विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए आनेवाले मजदूरों को इस संबंध में जानकारी दें. प्रत्येक प्रखंड में प्रतिमाह रोजगार दिवस मनाया जाना है. इसके तहत पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन होगा.

कार्यशाला में स्वयंसेवी संस्था प्रदान, जनसेवा परिषद ने पूरे अभियान को विस्तार से बताया. राज्य परामर्शी सदस्य अंकिता ने भी विचार रखे.

कार्यशाला में डीडीसी रवींद्र सिंह, निदेशक डीआरडीए विंदेवर ततमा, एसडीओ राजीव रंजन, राज्य परामर्श समिति के सदस्य अंकिता समेत सभी बीडीओ और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version