एक-दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई

इचाक : क्षेत्र के सभी मसजिदों में शांति व सौहार्द्र के साथ ईद पर्व मनाया गया. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. क्षेत्र के मननपुर, डुमरौन, गोबरबंदा, बोंगा, दरिया, देवकुली, जलौंध व मंगुरा गांव के मसजिद में नमाज अदा कर अमन, शांति और भाईचारगी की दुआ की गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:24 AM
इचाक : क्षेत्र के सभी मसजिदों में शांति व सौहार्द्र के साथ ईद पर्व मनाया गया. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. क्षेत्र के मननपुर, डुमरौन, गोबरबंदा, बोंगा, दरिया, देवकुली, जलौंध व मंगुरा गांव के मसजिद में नमाज अदा कर अमन, शांति और भाईचारगी की दुआ की गयी.
इस अवसर पर लोग एक दूसरे के घर गये और सेवइयां खायी. ईद को लेकर ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी रही. बधाई देनेवालों में प्रमुख सरिता देवी, जदयू नेता बटेश्वर मेहता, अब्दुल रहमान, उप-प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता व जेएमएम के मनोहर राम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version