अमन-शांति की दुआएं मांगी
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. जामा मसजिद बरकट्ठा में ईद की नमाज सुबह 9.30 बजे ईमाम मो हसमत खां ने अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी. राज्य आवास बोर्ड के चेयरमैन सह विधायक […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. जामा मसजिद बरकट्ठा में ईद की नमाज सुबह 9.30 बजे ईमाम मो हसमत खां ने अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी.
राज्य आवास बोर्ड के चेयरमैन सह विधायक जानकी प्रसाद यादव जामा मसजिद पहुंच कर मुसलिम धर्मालंबियों से गले मिले और ईद की शुभकामना दी. पर्व को लेकर बरकट्ठा में कई स्थानों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
ईद के अवसर पर मोमीन कांफ्रेंस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल शकुर अंसारी, पूर्व जिप सदस्य दयमंती देवी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, कांग्रेस नेता दर्शन सोनी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया. बरकट्ठा के अलावा प्रखंड के ग्राम कोनहरा कला, सकरेज, घंघरी, मेरमगडा, कोनहराखुर्द, बरवां, शिलाडीह, गोरहर, जमुआ, तुइयो, बेडोकला समेत अन्य स्थानों पर ईद की नमाज गुरुवार की सुबह अदा की गयी़
चलकुशा में मना ईद का पर्व
चलकुशा जामा मसजिद में ईद की नमाज सुबह नौ बजे ईमाम हाफिज मो मेराज ने अदा करायी. नमाज पढ़ने आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नमाजी शरीक हुए. मस्केडीह ईदगाह मैदान में सुबह 8.30 बजे हाजी मो अख्तर हुसैन, मस्केडीह मसजिद में 7.30 बजे गुलाम अलीरागडीह ईदगाह मैदान में सुबह नौ बजे मौलाना अब्दुल गफुर, दुमदुमा मसजिद में सुबह आठ बजे मो ताजउद्दीन, केंदुआ मसजिद में सुबह 7.45 बजे मौलाना अकमल हुसैन, नगर पलमा मसजिद में सुबह 7.45 बजे अब्दुल कुदुस ने ईद की नमाज अदा करायी. इसके अलावा चौबे, लक्ष्मीपुर, चौबे महतोडीह, खरगु, कटघरा, सलैयाडीह गांव में ईद का पर्व मनाया गया. मौके पर कई स्थानों पर ईद मिलन सामारोह हुआ.
केरेडारी में धूमधाम से मना ईद-उल-फितर
केरेडारी में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. एक माह के रोजे के बाद चांद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. गुरुवार को मुसलिम भाई रंग-बिरंगे नये कपड़े पहन कर ईदगाहों में ईद की आखिरी नमाज अदा की. वहीं प्रखंड के केरेडारी, गरीकला, पांडू, काबेद, जोको, पेट्टो व देवरिया समेत सभी ईदगाहों में समय के अनुसार नमाज अदा की. उसके बाद एक दूसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी. लोग एक दूसरे के घर गये और लोगों को बधाई दी.
ईद को सफल बनाने में मो शमीम, मो रब्बानी, मो अनवर, मो बब्लू रिजवी, मो इनामुल, मो सलामत अंसारी, रेश्मा परवीन, मो बदरुद्दीन, मो सलामत, सोनी परवीन, अताउल्लाह, कुदुश मियां, हदीस मियां, मो इजराइल, करीम बक्स अली, लियाकत अंसारी व मो सदाम समेत अंजुमन कमेटी की अहम भूमिका रही़ ईद लेकर केरेडारी प्रखंड के सभी ईदगाहों में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.