राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

हजारीबाग : राज्य जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल, प्राचार्य पीजे जेम्स ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा कि खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से देश में अपना नाम रौशन कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य टीटी महासचिव जयकुमार सिन्हा ने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 8:50 AM
हजारीबाग : राज्य जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल, प्राचार्य पीजे जेम्स ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा कि खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से देश में अपना नाम रौशन कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य टीटी महासचिव जयकुमार सिन्हा ने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देगी. प्रतियोगिता में जमशेदपुर, रांची, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग के अलावा कई जिलों की टीम भाग ले रही है.
टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा. जिला महासचिव भैया मुरारी सिन्हा, सह-सचिव अनुप कुमार लकड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में 90 मैच खेले जायेंगे. मौके पर फादर सिब्रुस बरवा, संदीप शाह, शरबजीत सिंह, अमित मल्होत्रा, बहादुर राम, रवींद्र कुमार, मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, रवींद्र कुमार, मुन्ना मल्लिक, कृष्ण मुरारी शर्मा, राजन विश्वकर्मा, रितेश कुमार सिन्हा, राजकुमार यादव, संजीव जायसवाल, अशोक अग्रवाल, मनोज जैन, अशोक भट्टाचार्या, राजेश जायसवाल, अंकित खंडेलवाल समेत काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version