कुजू : टांगी से पति को मार डाला
कुजू : थाना क्षेत्र के बड़की डूंडी निवासी परमानंद मांझी की हत्या उसकी पत्नी शुरुधनी देवी ने गुरुवार की रात टांगी से कर दी. शुक्रवार को उसका शव तालाब के समीप पाया गया. हत्या में प्रयुक्त टांगी पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
कुजू : थाना क्षेत्र के बड़की डूंडी निवासी परमानंद मांझी की हत्या उसकी पत्नी शुरुधनी देवी ने गुरुवार की रात टांगी से कर दी. शुक्रवार को उसका शव तालाब के समीप पाया गया. हत्या में प्रयुक्त टांगी पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. मृतक की मां मैनो देवी ने कुजू ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एक साल पहले हुई थी शादी : मृतक की मां मैनो देवी ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व परमानंद की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. एक साल पहले ही उसकी शादी बरवाडीह (जरीडीह) निवासी शुरुधनी देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पुत्र व बहू में मामूली बात पर भी नोंक-झोक होने लगी.
गुरुवार रात नौ बजे दोनों के बीच कलह होने लगी. इस बीच परमानंद घर से निकल गया. पीछे से उसकी पत्नी शुरुधनी देवी भी टांगी लेकर घर से निकली. शुक्रवार सुबह उसके पुत्र का शव तालाब के समीप पाया गया.