लोक अदालत में 393 मामलों का निष्पादन

हजारीबाग : व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शुक्रवार को किया गया. उदघाटन जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया. लोक अदालत में 393 मामलों का निष्पादन किया गया. मामले के निष्पादन के लिए दो बेंच का गठन किया गया. पहले बेंच में ओमप्रकाश पांडेय, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, गोपाल उपाध्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 8:52 AM
हजारीबाग : व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शुक्रवार को किया गया. उदघाटन जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया. लोक अदालत में 393 मामलों का निष्पादन किया गया. मामले के निष्पादन के लिए दो बेंच का गठन किया गया. पहले बेंच में ओमप्रकाश पांडेय, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, गोपाल उपाध्याय थे.
इसमें विद्युत से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया गया. दूसरे बेंच में लोक अदालत के अध्यक्ष आरएन वर्मा, सचिव संजीत झा, इजराउल हक ने टेलीफोन एवं जन उपयोगी सेवा के मामलों का निष्पादन किया. कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित की गयी. इसमें योगेश कुमार सिंह, रिचा श्रीवास्तव, आरएन वर्मा समेत कई लोग उपस्थित हुए. लोक अदालत के दौरान परिसर में गहमा-गहमी थी.

Next Article

Exit mobile version