केरेडारी़. केरेडारी प्रखंड के पांडू पंचायत स्थित टुंडा में डोभा खुदाई के दौरान जमीन में आठ फीट नीचे लगभग दो सौ साल पुराना लोहे का हथियार मिला. खुदाई में लोहे का तलवार व कुल्हाड़ी मिला.
जिसे देखने के लिए टुंडा में लोगों की भीड दिन भर लगी रहती है. लोग पूजा पाठ भी कर रहे है. पांडू के टुंडा निवासी नेमा महतो के खेत में डोभा खुदाई हो रहा था. इसी क्रम में पुरातात्विक सामग्री मिला. लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि यहां खुदाई करने से और सामग्री मिल सकती हैं.
