खाद्य सुरक्षा में मनमानी को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद

चौपारण: जगदीशपुर पंचायत स्थित ग्राम कुतुलु केंदुआ के दर्जनों ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा में मुखिया की मनमानी के विरुद्ध मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. ग्रामीण मुखिया बबीता देवी पर मनमानी तरीके से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड बनवाने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया गरीब का राशन कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 8:05 AM

चौपारण: जगदीशपुर पंचायत स्थित ग्राम कुतुलु केंदुआ के दर्जनों ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा में मुखिया की मनमानी के विरुद्ध मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. ग्रामीण मुखिया बबीता देवी पर मनमानी तरीके से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड बनवाने का आरोप लगा रहे थे.

ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया गरीब का राशन कार्ड नहीं बना कर अमीर व्यक्तियों का राशन कार्ड बना रहे हैं. जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए़ फरजी कार्ड बनानेवाले लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. गरीबों के कार्ड नहीं बनाने पर ग्रामीणों के साथ धरना -प्रदर्शन किया जायेगा.

अमीरों के नाम पर बने कोर्ड को निरस्त किया जायेगा : मुखिया बबीता देवी ने कहा कि गलती से किसी अमीर व्यक्तियों के नाम से राशन कार्ड बन गया है, तो उसे निरस्त कर दिया जायेगा.

गरीबों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि बीराज रविदास, उगंती सिंह, रामचंद्र यादव, होरिल रविदास, बसंती देवी, दीपक रविदास, बुधन रविदास, कैलास रविदास, राजेश सिंह, देवधारी रविदास, राजकुमार यादव, भैरो भुइयां, आरती देवी, ब्यास रविदास सहित कई लोग माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version