ट्रक की चपेट में आ कर छात्र की मौत
हजारीबाग : एनएच-33 रामगढ़-हजारीबाग पथ पर डेमोटांड़ महाराजा होटल के निकट 12 चक्का ट्रक (जेएच02एएच-7249) ने स्कूली छात्र रोहित कुमार को कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रोहित मुफस्सिल थाना अंतर्गत हुपाद गांव के कैलाश महतो का पुत्र है. रोहित स्कूल से घर जा रहा था. इसी दाैरान रांची की ओर […]
हजारीबाग : एनएच-33 रामगढ़-हजारीबाग पथ पर डेमोटांड़ महाराजा होटल के निकट 12 चक्का ट्रक (जेएच02एएच-7249) ने स्कूली छात्र रोहित कुमार को कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रोहित मुफस्सिल थाना अंतर्गत हुपाद गांव के कैलाश महतो का पुत्र है. रोहित स्कूल से घर जा रहा था. इसी दाैरान रांची की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इकलौता पुत्र था रोहित : मौत के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल था. इस घटना से हु्पाद गांव के लोग मर्माहत हैं.घटना के बाद मोरांगी पंचायत मुखिया, हरहद पंचायत, मेरू पंचायत एवं बहेरी पंचायत के मुखिया कैलाश महतो के घर गये आैर आश्वासन दिया. लोगों का कहना था कि डेमोटांड़ में सड़क के दोनों ओर ट्रक खड़े रहते हैं. इसके कारण दुर्घटना होती है. लोगों ने सड़क पर खड़े ट्रकों को हटवाने की मांग की है.