मिस टीन इंटरनेशनल : भारत का प्रतिनिधित्व करेगी हजारीबाग की स्टेफी पटेल
हजारीबाग : हजारीबाग की स्टेफी पटेल का चयन मिस टीन इंटरनेशनल 2016 (सौंदर्य प्रतियोगिता) के फाइनल राउंड के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता बिग ब्रेक इंटरटेनमेंट के बैनर तले थाइलैंड में 25 जुलाई को होगी. इसमें 60 देशों की सुंदरियां शामिल होंगी. स्टेफी पटेल भारत से एकमात्र प्रतिभागी है, जो इसका प्रतिनिधित्व करेंगी. 20 […]
हजारीबाग : हजारीबाग की स्टेफी पटेल का चयन मिस टीन इंटरनेशनल 2016 (सौंदर्य प्रतियोगिता) के फाइनल राउंड के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता बिग ब्रेक इंटरटेनमेंट के बैनर तले थाइलैंड में 25 जुलाई को होगी. इसमें 60 देशों की सुंदरियां शामिल होंगी. स्टेफी पटेल भारत से एकमात्र प्रतिभागी है, जो इसका प्रतिनिधित्व करेंगी. 20 जुलाई को वह दिल्ली से थाइलैंड के लिए रवाना होगी. फिलहाल स्टेफी दिल्ली विवि में अंग्रेजी से स्नातक कर रही है.
फेमिना कैंपस प्रिंसेस की विजेता रह चुकी है : स्टेफी पटेल मिस टीन इंडिया 2014 की उपविजेता व फेमिना कैंपस प्रिंसेस की विजेता रह चुकी हैं. सावधान इंडिया समेत कई टीवी सीरियल में भी वह काम कर चुकी है.
झारखंड के लिए गौरव की बात : स्टेफी के पिता अमरेंद्र कुमार, मां माधुरी सिन्हा, गुरुजन अमित गुप्ता व सुनील सोनी ने कहा कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है. प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि डीएवी की छात्रा रह चुकी स्टेफी पटेल को आज पूरे देशवासियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.