वज्रपात से एक ही परिवार के तीन मरे
बरकट्ठा : चलकुशा के पलमा गांव में लक्ष्मण यादव के खपरैल मकान पर गुरुवार की रात ठनका गिर गया, जिससे घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकी दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के वक्त घर में सो रही द्रौपदी […]
बरकट्ठा : चलकुशा के पलमा गांव में लक्ष्मण यादव के खपरैल मकान पर गुरुवार की रात ठनका गिर गया, जिससे घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकी दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना के वक्त घर में सो रही द्रौपदी देवी (47 वर्ष, पति लक्ष्मण यादव) उनके पुत्र उमेश यादव (30 वर्ष) बहू सरस्वती देवी, पौत्र शिवम कुमार (सात वर्ष) एवं सत्यम कुमार (पांच वर्ष) झुलस कर घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान द्रौपदी देवी एवं उनके दोनों पौत्र शिवम व सत्यम की मौत हो गया. दो लोगों का इलाज चल रहा है. मृतक का शव पलमा गांव पहुंचते ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. सेवाटांड मुखिया बसंती देवी एंव पूर्व मुखिया दशरथ यादव ने मृतक के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.