चार विस क्षेत्रों में 378 बूथ बढ़े

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 378 बूथ बढ़ाये गये हैं. डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक यह प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. मतदान केंद्रों का पुन: व्यवस्थीकरण किया गया है. बरकट्ठा विधानसभा में 359 केंद्र से बढ़ कर 470 हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:55 AM
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 378 बूथ बढ़ाये गये हैं. डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक यह प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. मतदान केंद्रों का पुन: व्यवस्थीकरण किया गया है. बरकट्ठा विधानसभा में 359 केंद्र से बढ़ कर 470 हो गया है.
बरकट्ठा विधानसभा के चंदवारा में पहले 21 बूथ थे, जो अब बढ़कर 25 हो गये हैं. जयनगर में 99 से बढ़कर 121 बूथ किया गया है. बरकट्ठा में 80 से 117, चलकुशा प्रखंड में 40 से 49, इचाक में 84 से बढ़ कर 116, दारू में 18 बूथ से बढ़ कर 21 हुआ. टाटीझरिया में 17 से 21 बूथ किया गया. बरही विधानसभा के चौपारण में 149 से बढ़कर 172 हो गया. चंदवारा में 39 से 53 बूथ, पदमा में 45 से 54, बरही में 98 से 122 बूथ हो गये. बरही विधानसभा में अब 401 मतदान केंद्र हो गया है.
मांडू विधानसभा के दारू प्रखंड में तीन बूथ से चार हो गये हैं. चुरचू में 39 से 54 बूथ, डाडी में 54 से बढ़ कर 61, मांडू में 174 से बढ़ कर 236 बूथ, टाटीझरिया में 28 से बढ़ कर 33 बूथ, विष्णुगढ़ में 104 से बढ़ कर 128 बूथ हो गये हैं. इसी तरह मांडू विधानसभा में 402 बूथ से बढ़ कर 516 किये गये हैं.
सदर विधानसभा के कटकमसांडी में 80 बूथ से बढ़ कर 109, कटकमदाग में 62 से 78 बूथ, सदर प्रखंड में 103 से बढ़ कर 140 बूथ हुए हैं. वहीं दारू में 30 से बढ़ कर 31 बूथ हो गये हैं. इस प्रकार पूरे जिले में पहले 1484 बूथ थे. अब बढ़कर 1862 हो गये हैं. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान विज्ञान प्रभाकर, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार, एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद, बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय यादव, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, आजसू के विकास राणा, झामुमो जिला सचिव सुखदेव यादव, गणेश कुमार सीटू सहित अन्य शमिल थे.