Advertisement
कई स्तर पर हो रही है जांच
हजारीबाग : एसपी भीमसेन टूटी ने कहा है कि 21 जुलाई की रात दुकानों में आगलगी के मामले की जांच कई स्तर पर हो रही है. एफआइआर के अनुसंधानकर्ता सदर थाना के एसआइ हैं. एसपी, डीएसपी व अन्य अधिकारियों की ओर से जांच हो रही है. घटना के बाद शरारती तत्वों के भागने की कोई […]
हजारीबाग : एसपी भीमसेन टूटी ने कहा है कि 21 जुलाई की रात दुकानों में आगलगी के मामले की जांच कई स्तर पर हो रही है. एफआइआर के अनुसंधानकर्ता सदर थाना के एसआइ हैं. एसपी, डीएसपी व अन्य अधिकारियों की ओर से जांच हो रही है. घटना के बाद शरारती तत्वों के भागने की कोई सीसीटीवी फुटेज अभी तक नहीं मिल पायी है. जिला प्रशासन की ओर शहर में सीसीटीवी कैमरा अभी नहीं लगाया गया है. निजी स्तर पर कुछ इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. इन कैमरों से अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
शहर में सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर एसपी ने कहा कि पहले भी सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर थी. अब और चौकसी बढ़ा दी गयी है. मामले को लेकर एसपी ने सदर थाना में शनिवार की दोपहर में डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी के साथ बैठक की. वहीं थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह घटना स्थल पर गये और नये सिरे से जांच पड़ताल शुरू की.
घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज: शहर के सदर थाना गली व कॉलटेक्स चौक कांग्रेस ऑफिस रोड के पास दुकानों में लगायी गयी आग की घटना को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में कांड संख्या 638-16, धारा 435,436 आइपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.
आवेदन में स्मार्ट इलेक्ट्राॉनिक्स के दुकानदार नदीम अख्तर (पिता-मो शकील अख्तर) खानसामा गली ने 16 लाख रुपये के नुकसान की बात कही है. वहीं न्यू रीगल मोबाइल दुकान के संचालक मो फिरोज आलम (पिता-मो मिनहाज बहादुर) अली लेन ने सात लाख रुपये के नुकसान की बात कही है.इसके अलावा मो नसीम के नसीम इलेक्ट्रानिक, मो रसीद अख्तर के सूर्या इलेक्ट्रानिक्स, मो शहनवाज खान के जारा फैशन, मो परवेज के हजारीबाग ऑप्टिकल, एनामुल हक के डब्ल्यू युनाइटेड शे, मो इमरान के आरसी टेलर, मो शहबाज बेग के सीटी मोबाइल की दुकान को भी क्षतिग्रस्त किया गया. इस मामले का एसआइ अखलाक अहमद बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement