दुर्घटना में एक की मौत, नौ घायल
बरही : बरही में जीटी रोड पर पंच माधव पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन (जेएच-11 जे/8445) व ट्रक के बीच सीधी टक्कर में गिरिडीह के देवरी स्थित राय ग्राम निवासी गौरी राय (45) की मौत हो गयी. घटना में नौ लोग घायल हो गये़ घटना शुक्रवार देर रात 1.45 बजे की है. घायलों को […]
बरही : बरही में जीटी रोड पर पंच माधव पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन (जेएच-11 जे/8445) व ट्रक के बीच सीधी टक्कर में गिरिडीह के देवरी स्थित राय ग्राम निवासी गौरी राय (45) की मौत हो गयी. घटना में नौ लोग घायल हो गये़ घटना शुक्रवार देर रात 1.45 बजे की है. घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़
बताया जाता हे कि पिकअप वैन का एक्सल टूट गया था. इससे वह अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकरायी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वैन में फंसे घायलों को निकाला व बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया़ सभी लोग देवरी गिरिडीह से बाराच शिवगंज मवेशी खरीदने जा रहे थे.
घायलों के नाम: भीखारी ठाकुर, नकुल राय, दशरथ राय, बरुण राय, किशुन राय, दिलीप राय, इंद्रदेव राय, नरेश राय (सभी ग्राम रायडीह देवरी), सुनील राय, व विरेंद्र शर्मा शामिल हैं.