बहनों को शौचालय बना कर दें राखी का उपहार
दारू : डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बुधवार को दारू प्रखंड कार्यालय समेत स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचलकर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांच में एटीएम के निहारिका सिन्हा अनुपस्थित पायी गयीं.डीसी ने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए घर-घर […]
दारू : डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बुधवार को दारू प्रखंड कार्यालय समेत स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचलकर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांच में एटीएम के निहारिका सिन्हा अनुपस्थित पायी गयीं.डीसी ने लोगों से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए घर-घर शौचालय बनाने को कहा.
उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन त्योहार पर सभी भाई अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर अपनी बहन को उपहारस्वरूप भेंट दें. शौचालय निर्माण में बिचौलिया को हावी नहीं होने दें. लाभुक स्वयं अपना शौचालय बनाये. प्रोत्साहन राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा. अपने खर्च पर शौचालय बनाने वाले व्यक्ति को नाम, स्कूल व सार्वजनिक स्थान पर स्वभिमान से लिखा जायेगा. बीडीओ सीमा कुमारी को सभी स्कूल, बीइइओ, सेविका, सहायिका, एएनएम के साथ बैठक कर जागरूकता रैली निकालने को कहा.
कृषक मित्र और बीसीओ को शत प्रतिशत फसल बीमा करने को कहा. मौके पर डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनी. कहा कि दारू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा बहाल होगी. इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे में मात्र दो ही घंटा खुला रहता है.