पुरुष वर्ग में मनोविज्ञान, महिला वर्ग में इतिहास विभाग चैंपियन
हजारीबाग : विभावि स्नातकोतर अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मनोविज्ञान विभाग ने, जबकि महिला वर्ग का खिताब इतिहास विभाग ने जीता. अंतर विभागीय प्रतियोगिता में पीजी विभाग के आठ विभाग की टीमों ने भाग लिया. शुरुआत में पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए चार क्वार्टर फाइनल, चार सेमीफाइनल एवं दो […]
हजारीबाग : विभावि स्नातकोतर अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मनोविज्ञान विभाग ने, जबकि महिला वर्ग का खिताब इतिहास विभाग ने जीता. अंतर विभागीय प्रतियोगिता में पीजी विभाग के आठ विभाग की टीमों ने भाग लिया. शुरुआत में पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए चार क्वार्टर फाइनल, चार सेमीफाइनल एवं दो फाइनल मैच हुए.
मनोविज्ञान विभाग ने राजनीतिशास्त्र विभाग को 25-23 एवं 26-24 से हराया. महिला वर्ग में इतिहास विभाग ने अर्थशास्त्र विभाग को 25-11, 25-19 से हराया. दोनों वर्गों में विजेता एवं उप-विजेता टीम को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया.