पत्रकार परिषद का धरना तीसरे दिन भी जारी

बरही : चौपारण के पत्रकार को थानेदार की ओर से दी गयी धमकी के विरोध में पत्रकार परिषद का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरनास्थल पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जावेद इसलान ने किया. वहीं संचालन उमेश कुमार पासवान ने किया़ सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 12:48 AM
बरही : चौपारण के पत्रकार को थानेदार की ओर से दी गयी धमकी के विरोध में पत्रकार परिषद का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. धरनास्थल पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जावेद इसलान ने किया.
वहीं संचालन उमेश कुमार पासवान ने किया़ सभा को हजारीबाग प्रेस क्लब के पदाधिकारी उमेश प्रताप, साद्वल कुमार, विस्मय अलंकार, टीपी सिंह, मिथिलेश मिश्र, विशलेंदु जयपुरियार, राजू नयन, कृष्मा गुप्ता, विवेक सिन्हा, राजकुमार गिरि, उनेन्द्र पाठक, सुनील सिन्हा आदि ने संबोधित किया. सभी ने चौपारण के पत्रकार शंकर यादव के प्रति चौपारण थाना प्रभारी मंजीत कुमार के आचरण की निंदा की. वहीं हजारीबाग एसपी से कार्रवाई की मांग की. कहा कि जब तक थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
28 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी व डीआइजी से मिलेगा़ बरही प्रखंड के उप-प्रमुख सिकंदर राणा, जिप सदस्य कुमकुम देवी, विनोद विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता सह मुखिया प्रतिनिधि टेकलाल यादव धरनास्थल पर पहुंच कर पत्रकारों की मांग का समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version