पशु चिकित्सालय में छह माह से दवा नहीं, परेशानी

इटखोरी : चार प्रखंडों (इटखोरी, पत्थलगड्डा, गिद्धौर व मयूरहंड) का इकलौता पशु चिकित्सालय में पिछले छह माह से दवा नहीं है. इससे पशु मालिकों को बाजार से जरूरी दवा खरीदनी पड़ रही है. बरसात में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित पशुअों के जरूरत की दवा कैल्सियम, बी कांप्लेक्स, ऑरल, डेक्सामिठासोन, एंटीसेप्टिक मरहम, बैंडेज, कॉटन, एंटी डायरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:45 AM
इटखोरी : चार प्रखंडों (इटखोरी, पत्थलगड्डा, गिद्धौर व मयूरहंड) का इकलौता पशु चिकित्सालय में पिछले छह माह से दवा नहीं है. इससे पशु मालिकों को बाजार से जरूरी दवा खरीदनी पड़ रही है.
बरसात में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित पशुअों के जरूरत की दवा कैल्सियम, बी कांप्लेक्स, ऑरल, डेक्सामिठासोन, एंटीसेप्टिक मरहम, बैंडेज, कॉटन, एंटी डायरिया व एंटी रैबीज वैक्सिन आदि नहीं हैं. जरूरी दवाअों नहीं होने से पशु मालिकों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर टीवीअो डॉ अनिल कुमार लुगून ने कहा कि छह माह से दवा नहीं हैं. इस वित्तीय वर्ष में दवा खरीदी नहीं गयी है. इससे जिले के अधिकारी भी वाकिफ हैं. दवा के अभाव में मुझे भी परेशानी झेलनी पड़ती है.