वरदी में थे अपराधी 12,000 रुपये लूटे
विष्णुगढ़ : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की चौथा शाखा में वरदी में आये हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे धावा बोला और करीब 12 बारह हजार लूट कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार हथियाबंद अपराधी बैंक में लगे चार तालों को तोड़ कर अंदर घुसे. इस दौरान खाता खोलने के लिए जमा […]
विष्णुगढ़ : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की चौथा शाखा में वरदी में आये हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे धावा बोला और करीब 12 बारह हजार लूट कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार हथियाबंद अपराधी बैंक में लगे चार तालों को तोड़ कर अंदर घुसे. इस दौरान खाता खोलने के लिए जमा किये गये फॉर्म के साथ पैसे ले लिये. बैंक के कैशियर भोलानाथ ठाकुर ने बताया कि बैंक में रखे 7500 रुपये पहले अपराधियों ने ले लिया. वहीं सेफ को भी तोड़ने की कोशिश की.
इसके बाद बैंक के सामने सोये नरेश यादव से अपराधियों ने लगभग चार हजार रुपये छीन लिये. बाद में सड़क किनारे शेड में सोये विशेश्वर यादव एवं नरेश यादव समेत एक अन्य बुजुर्ग उठा कर ले गये. विशेश्वर यादव के घर में सभी को एक जगह रहने को कहा. वहां लोगों से अपराधियों ने दो-तीन मोबाइल की लूट की. बाद में फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर विष्णुगढ़ थाना प्रभारी तेजनारायण बेसरा पुलिस बल के साथ सुबह लगभग साढ़े छह बजे घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की.
इसके बाद हजारीबाग से डॉग स्क्वाइड मंगवाया गया और आसपास के जंगलों में छानबीन की गयी. बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या 20-25 थी. लगभग चार घंटे तक अपराधी आराम से घटनास्थल पर जमे हुए थे. लूटपाट के क्रम में बैंक में अपराधियों का चप्पल और एक पानी का बोतल छूट गया था. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चौथा में लूट की यह चौथी घटना है. यहां कोई सुरक्षा प्रहरी या सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. सूचना पाकर शाखा प्रबंधक बिनोद कुमार पासवान भी सुबह में बैंक पहुंचे. बाद में डीएसपी शहदेव साव भी पहुंचे और छानबीन की.
प्रत्यक्षदर्शी विशेश्वर यादव ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने उसे कब्जे में ले लिया. सभी अपराधकर्मी हथियार और वरदी में थे. सभी कह रहे थे कि वे लोग छत्तीसगढ़ से आये है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सभी अपराधी सुबह चार बजे वहां से गये. थाना प्रभारी तेजनारायण बेसरा ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में अपराधियों का हाथ है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.