अजगर ने काट कर किया घायल

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा गांव के पास स्थित दहिया टोला के पास से सोमवार को एक अजगर पकड़ा गया. अजगर की लंबाई करीब आठ फीट और उसका वजन लगभग 15 किलो है. वह पास के डंडिया जंगल से गांव की ओर आ रहा था. इस क्रम में ग्रामीण उसे धर दबोचा. अजगर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:55 AM

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा गांव के पास स्थित दहिया टोला के पास से सोमवार को एक अजगर पकड़ा गया. अजगर की लंबाई करीब आठ फीट और उसका वजन लगभग 15 किलो है. वह पास के डंडिया जंगल से गांव की ओर आ रहा था. इस क्रम में ग्रामीण उसे धर दबोचा.

अजगर को पकड़ कर ग्रामीण उसे वन विभाग के हवाले करने विष्णुगढ़ पहुंचे. जहां किसी वनकर्मी के नहीं मिलने पर ग्रामीण पुन: उसे बकसपुरा ले गये. बकसपुरा में अजगर ने नंदकिशोर महतो के दाहिने हाथ में काटकर घायल कर दिया. काटने की वजह से उनके हाथों में गंभीर सूजन आ गया. ओझा गुनी उसकी झाड़-फूंक में लग गये.

बच्ची को सांप ने डंसा

बरही. ग्राम पंचमाधव की काजल कुमारी (पिता श्रवण राय) को सांप ने डंस लिया. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की है.

Next Article

Exit mobile version