सब-स्टेशन पांच घंटे ठप
बरही : बरहीडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को राज्य विद्युत विभाग के बरही पावर सब-स्टेशन को करीब पांच घंटे तक ठर कर दिया. इस कारण बरही इलाके में सुबह से लगभग पांच घंटे तक बिजली बाधित रही. बरहीडीह के ग्रामीणों की शिकायत है कि बरहीडीह में नियमित बिजली नहीं मिलती है. उन्हें ग्रामीण फीडर से […]
बरही : बरहीडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को राज्य विद्युत विभाग के बरही पावर सब-स्टेशन को करीब पांच घंटे तक ठर कर दिया. इस कारण बरही इलाके में सुबह से लगभग पांच घंटे तक बिजली बाधित रही. बरहीडीह के ग्रामीणों की शिकायत है कि बरहीडीह में नियमित बिजली नहीं मिलती है.
उन्हें ग्रामीण फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है, जबकि शहरी क्षेत्र का बिल चार्ज किया जाता है. ग्रामीणों की मांग थी कि बरहीडीह को शहरी क्षेत्र के फीडर से जोड़ा जाये, वहीं नियमित बिजली की आपूर्ति की जाये. मौके पर विद्युत विभाग के कोई अधिकारी मौजूद नहीं थी. बरही थाना की पुलिस पावर स्टेशन पहुंची और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया, जिसके बाद विद्युतापूर्ति बहाल की गयी. बताया गया कि विभाग ने बरहीडीह को शहरी फीडर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए कुछ मोहलत की मांग की है.