उवि में मनमाने ढंग से बनती है छात्रों की हाजिरी

हजारीबाग : कटकमसांडी के कंडसार उवि में छात्रों की नियमित उपस्थिति शिक्षक दर्ज नहीं करते हैं. शिक्षक सप्ताह में एक दिन अपनी इच्छानुसार छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज करते हैं. इस संबंध में कटकमसांडी के वरीय पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर ने उपायुक्त को जांच रिपोर्ट सौंपी है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 7:45 AM
हजारीबाग : कटकमसांडी के कंडसार उवि में छात्रों की नियमित उपस्थिति शिक्षक दर्ज नहीं करते हैं. शिक्षक सप्ताह में एक दिन अपनी इच्छानुसार छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज करते हैं. इस संबंध में कटकमसांडी के वरीय पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर ने उपायुक्त को जांच रिपोर्ट सौंपी है.
डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है. पिछले दिनों रतीश सिंह ठाकुर ने प्रखंड की कई योजनाओं का निरीक्षण किया था. इस दौरान कई अनियमितता उजागर हुईं.
तीन में से एक शिक्षक गायब: कंडसार उवि में कक्षा छह से दस तक की पढाई होती है. विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. निरीक्षण के दौरान 22 जुलाई को वरीय पदाधिकारी ने पाया था कि तीन शिक्षकों में एक शिक्षक व क्लर्क मौजूद नहीं थे. प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर बताया कि शिक्षक किसी कार्य के लिये हजारीबाग गये हैं.
गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं
जांच के दौरान बच्चों को एक ही कमरे में कई कक्षा के बच्चों को पढाया जा रहा था. कक्षा दस में बच्चों को नागरिकशास्त्र पढाया जा रहा था. वरीय पदाधिकारी ने बच्चों से जानना चाहा कि भारत के प्रधानमंत्री कौन है, तो अधिकतर बच्चों ने इसका सही जवाब नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version