5530 प्रवासी मजदूरों में 84 को मिला काम

बरही प्रखंड में 12 जून तक 5530 प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें सिर्फ 84 प्रवासी मजदूरों को ही मनरेगा योजनाओं में काम दिया जा सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2020 12:17 AM

बरही : बरही प्रखंड में 12 जून तक 5530 प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें सिर्फ 84 प्रवासी मजदूरों को ही मनरेगा योजनाओं में काम दिया जा सका है.

बरसोत पंचायत में एक प्रवासी मजदूर, दुलमुहा के पांच, कारियातपुर के पांच, बसरिया पंचमाधव के एक, भंडारों के 15, मलकोको के चार, रानीचुआं के 10, डापोक के तीन, खोड़ाहार के 15, केदारुत के दो, गौरियाकरमा के छह, कोल्हुआकला के तीन, कारसो दस व रसोइया धमना पंचायत में दो प्रवासी मजदूर मनरेगा योजना में काम कर रहे हैं.

बरही प्रखंड में इस समय 97 मनरेगा योजनाएं चलायी जा रही है. बताया गया है कि 374 प्रवासी मजदूरों को पास पहले से जॉब कार्ड था. 329 नये जॉब कार्ड निर्गत किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version